तेलंगाना में आग से घर राख, दो बच्चियों समेत छह की मौत | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

तेलंगाना में आग से घर राख, दो बच्चियों समेत छह की मौत

Date : 17-Dec-2022

 हैदराबाद, 17 दिसंबर (हि.स.)। तेलंगाना के मंचेरियल जिला मुख्यालय में शुक्रवार आधीरात बाद एक घर में आग लगने से दो बच्चियों समेत छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक यह हादसा रामकृष्णपुर थाना क्षेत्र के मंदमरी मंडल के वेंकटपुर गांव में हुआ। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से सारे गांव में मातम पसरा है।

इस मकान में आग लगने की सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी थी। पुलिस के मुताबिक आग में झुलस जाने से मकान मालिक शिवय्या (50) और उनकी पत्नी पद्मा (45) के अलावा पद्मा की भतीजी मोनिका (23), मोनिका की दो बेटियों और एक रिश्तेदार की मौत हो गई। मोनिका हाल ही में अपनी बेटियों के साथ शिवय्या के घर पर आई थी।

पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। तब तक पूरा घर जलकर राख हो चुका था। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल जांच की जा रही है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement