भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने केरल और माहे में आज कई इलाकों में भारी वर्षा की संभावना जताई है। वहीं, छत्तीसगढ़, पूर्वी राजस्थान और पूर्वी मध्य प्रदेश में शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर जैसी स्थिति बनी रहने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत में हल्के से मध्यम कोहरा छाने और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना व्यक्त की गई है।
दूसरी ओर, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह 7 बजे तक क्षेत्र का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 407 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।
खराब होती वायु गुणवत्ता को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण को लागू कर दिया है।
