कोटपूतली, 10 जनवरी । घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण शनिवार सुबह जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-48) पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। पावटा कस्बे के पास राजस्थान रोडवेज की बस सड़क किनारे खड़ी पिकअप गाड़ी से टकरा गई, जिससे बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गए।
यह दुर्घटना पावटा सीएचसी से लगभग एक किलोमीटर पहले हुई।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। छोटे बच्चे घबराकर रोने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला गया।
हादसे में घायल हुए यात्रियों को एंबुलेंस और निजी वाहनों की सहायता से पावटा उपजिला अस्पताल (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद रोडवेज बस चालक किरण कुमार सहित तीन घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया।
प्रागपुरा थाना अधिकारी भजना राम ने बताया कि कंट्रोल रूम से हादसे की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हाईवे पर एक पिकअप वाहन का टायर फट गया था, जिसके कारण वह सड़क किनारे खड़ी थी। घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम थी, इसी दौरान दिल्ली की ओर जा रही रोडवेज बस पिकअप से टकरा गई और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।
हादसे में घायल होने वालों में बस चालक किरण कुमार सहित यात्री रोहिताश, प्रेमराज, ललित, जितेंद्र स्वामी, पवन कुमार योगी, अनीता देवी, अंजलि, प्रदीप, रंजीत, वंदना, रितिका, सर्वेश, रवि, दीपक सैनी, महेंद्र, दिलीप, दीपक, योगेंद्र, ईशा रानी, राजेश और रामावतार शामिल हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रागपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर कुछ समय बाद हाईवे पर यातायात सुचारू कराया गया।
