विरुधुनगर, 30 जनवरी ।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी है कि विरुधुनगर जिले में 3.0 रिक्टर पैमाने की तीव्रता वाला भूकंप दर्ज किया गया।
विरुधुनगर जिले के शिवकाशी, श्रीविल्लिपुथूर, राजपालायम, सत्तूर सहित कई क्षेत्रों में कल रात लगभग 9 बजे के बाद अचानक भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसे महसूस करते ही लोग घबरा गए और अपने घरों से जल्दबाजी में बाहर निकल आए।
शुरुआत में लोगों को आशंका थी कि कहीं पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है या पत्थर खदानों में धमाका हुआ है। इसके बाद पुलिस, अग्निशमन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने पूरी जांच की। जांच में यह पुष्टि हुई कि कहीं भी कोई दुर्घटना नहीं हुई है।
