नई दिल्ली, 30 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उनका पुण्य स्मरण किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कृतज्ञ राष्ट्र के साथ महात्मा गांधी को नमन करते हुए उनके स्वदेशी आंदोलन को आत्मनिर्भर भारत का आधार स्तंभ बताया । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भी गांधी जी को सत्य और अहिंसा का पुजारी बताते हुए उनका पुण्य स्मरण किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, '' राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर मेरा शत-शत नमन। पूज्य बापू का हमेशा स्वदेशी पर बल रहा, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का भी आधार स्तंभ है। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देशवासियों को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।''
उन्होंने एक और पोस्ट किया, '' पूज्य बापू ने मानवता की रक्षा के लिए हमेशा अहिंसा पर बल दिया। इसमें वह शक्ति है, जो बिना हथियार के दुनिया को बदल सकती है। '' प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एक श्लोक साझा किया, '' अहिंसा परमो धर्मस्तथाऽहिंसा परन्तपः। अहिंसा परमं सत्यं यतो धर्मः प्रवर्तते॥''
भारतीय जनता पार्टी ने एक्स पर लिखा, '' विश्व को सत्य और अहिंसा का शाश्वत संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन।''
