इंफाल, 31 जनवरी । सुरक्षा बलों ने इंफाल पश्चिम जिले के लांफेल पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत उसके स्थानीय इलाके से प्रतिबंधित संगठन केसीपी (अपुनबा) के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान खैदेम अजीतकुमार सिंह (25) उर्फ एडिसन उर्फ अबाई, निवासी हिनौपोक मानिंग लेइराक के रूप में की गई है। कार्रवाई के दौरान उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, मामले में आगे की जांच जारी है।
