पूर्वी चंपारण,31 जनवरी। बिहार केसरी डॉक्टर श्रीकृष्ण सिंह सेवा मंडल के तत्वाधान में शनिवार को बिहार केसरी श्रीकृष्ण बाबू की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर सेवा मंडल के सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता सेवा मंडल के अध्यक्ष राय सुंदर देव शर्मा ने किया।
मौके पर शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण बाबू बिहार के निर्माता ही नहीं शिल्पकार थे, उनके कार्य एवं आदर्शों को अपनाने की जरूरत है, बिहार के पूर्ण विकास के लिए उनके आदर्श पर चलने की जरूरत है। प्रोफेसर अखिलेश सिंह ने कहा कि श्री बाबू का कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय है। आजादी के बाद उनके कुशल नेतृत्व में बिहार का चौतरफा विकास हुआ।
मौके पर कैप्टन हामिद,भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास के सचिव राय रोहित शर्मा, राजेश कुमार सिंह, नीरज शर्मा, विनोद सिंह,आनंद सिंह, बबलू ठाकुर, संजीव कुमार सिंह उर्फ टुन्नी सिंह, उदय बहादुर सिंह, कृष्णकांत पटेल सहित दर्जनों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके विराट व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा कर उसका अनुसरण करने का संकल्प लिया।
