मप्रः समाधान योजना के तहत सौ फीसदी सरचार्ज माफी का आज अंतिम दिन | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

मप्रः समाधान योजना के तहत सौ फीसदी सरचार्ज माफी का आज अंतिम दिन

Date : 31-Jan-2026

 भोपाल, 31 जनवरी । मध्य प्रदेश में राज्य शासन ऊर्जा विभाग की बकाया बिजली उपभोक्ताओं के लिए लागू समाधान योजना में तीन माह से पुराने बकाया बिल होने पर एक मुश्त मूल बकाया राशि जमा करने पर सरचार्ज माफी सौ फीसदी तक दी जा रही है। इस सौ प्रतिशत सरचार्ज माफी की आज (31 जनवरी) अंतिम तिथि है।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि उपभोक्ता इस सुविधा का वितरण केंद्र या ऑनलाइन विकल्प के रूप में कंपनी को पोर्टल mpwz.co,in पर जाकर लाभ लेकर सौ फीसदी सरचार्ज माफी करा सकते है। प्रबंध निदेशक सिंह ने बकायादार पात्र बिजली उपभोक्ताओं से शत प्रतिशत सरचार्ज माफी का 31 जनवरी तक लाभ लेने की अपील की है। इसके बाद फरवरी में सरचार्ज माफी की राशि कम हो जाएगी।

प्रबंध निदेशक सिंह ने बताया कि अब तक लगभग पांच लाख 60 हजार के उपभोक्ताओं ने समाधान योजना में पंजीयन कराकर छूट लाभ लिया है। इन उपभोक्ताओं को 23 करोड़ की रियायत दी गई है, वहीं कंपनी को 139 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है। समाधान योजना में अब तक इंदौर जिले के 64 हजार उपभोक्ता, रतलाम जिले में 58 हजार उपभोक्ता , उज्जैन जिले में 56500 उपभोक्ता खरगोन जिले में 53 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए हैं। अन्य जिलों में लाभान्वित हुए उपभोक्ताओं की संख्या 17 हजार से 45 हजार के बीच हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement