प्रधानमंत्री 1 फरवरी को पंजाब दौरे पर, आदमपुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर होगा श्री गुरु रविदास जी हवाई अड्डा | The Voice TV

Quote :

असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें. अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी । “ - धीरूभाई अंबानी

National

प्रधानमंत्री 1 फरवरी को पंजाब दौरे पर, आदमपुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर होगा श्री गुरु रविदास जी हवाई अड्डा

Date : 31-Jan-2026

 नई दिल्ली, 31 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 फरवरी को महान समाज सुधारक और समानता व करुणा के संदेशवाहक संत गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती के मौके पर पंजाब का दौरा करेंगे। इस दौरान वह आदमपुर हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘श्री गुरु रविदास जी हवाई अड्डा, आदमपुर’ करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पंजाब दौरे में प्रधानमंत्री लुधियाना जिले के हलवारा हवाई अड्डे पर बने नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी करेंगे। हलवारा भारतीय वायुसेना का एक अहम स्टेशन है और यहां विकसित नया सिविल एन्क्लेव बड़े विमानों जैसे ए320 का संचालन करने में सक्षम है। इससे पहले यहां हवाई अड्डे का रनवे छोटा होने के कारण बड़े विमानों का संचालन नहीं हो पाता था।

पीएमओ ने बताया कि नए टर्मिनल भवन को पर्यावरण-अनुकूल तरीके से तैयार किया गया है। इसमें एलईडी लाइटिंग, वर्षा जल संचयन, सीवेज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सुविधाएं हैं। लैंडस्केपिंग के लिए पुनर्चक्रित (रिसाइकल किया हुआ) पानी का उपयोग किया जाएगा। भवन की डिजाइन पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है, जिससे यात्रियों को क्षेत्रीय पहचान का अनुभव मिलेगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement