लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद में जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने प्रतिनिधित्व किया। विपक्षी नेताओं में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले और डीएमके से टीआर बालू बैठक में शामिल थे।
