अब WhatsApp पर हरे के बजाय नीला होगा Tick, नीला करने का कारण ? | The Voice TV

Quote :

" कृतज्ञता एक ऐसा फूल है जो महान आत्माओं में खिलता है " - पोप फ्रांसिस

Science & Technology

अब WhatsApp पर हरे के बजाय नीला होगा Tick, नीला करने का कारण ?

Date : 07-Jul-2024

भारत में करोड़ों लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं. कई कंपनियां भी अपने ग्राहकों से बातचीत करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल करती हैं. उदाहरण के लिए, मैकडॉनल्ड्स जैसी खाने की दुकानें आपको व्हाट्सएप पर ही ऑर्डर देने की सुविधा देती हैं. अब तक, आप इन कंपनियों को उनके नाम के आगे हरे रंग की टिक से पहचान सकते थे. लेकिन जल्द ही ये बदल जाएगा.

व्हाट्सएप जल्द ही एक नया अपडेट ला रहा है. इस अपडेट में कंपनियों को मिलने वाली हरी वाली टिक अब नीली हो जाएगी. ये नीली टिक उन सभी कंपनियों को मिलेगी जिनका व्हाट्सएप पर वेरिफिकेशन हो चुका है. 

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप जल्द ही एक नया अपडेट ला रहा है. इस अपडेट में कंपनियों को मिलने वाली हरी वाली टिक अब नीली हो जाएगी. ये नीली टिक उन सभी कंपनियों को मिलेगी जिनका व्हाट्सएप पर वेरिफिकेशन हो चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये बदलाव इसलिए किया जा रहा है ताकि सभी Meta ऐप्स पर वेरिफिकेशन का साइन एक जैसा हो सके. फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी तो नीली टिक ही मिलता है. व्हाट्सएप फिलहाल इस बदलाव को कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए टेस्ट कर रहा है, जिनका फोन बीटा प्रोग्राम पर है. जल्द ही ये अपडेट सभी के लिए आ सकता है.
जैसा कि वेबसाइट ने शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है, हरे रंग की पुरानी टिक की जगह अब नीली टिक आ जाएगी. इससे व्हाट्सएप का लुक बाकी Meta ऐप्स से मिल जाएगा और सभी ऐप्स में एक जैसा अनुभव मिलेगा. गौर करने वाली बात ये है कि ये नीली टिक अभी भी वही काम करेगी, यानी ये बताएगी कि आप किसी असली कंपनी या चैनल से बात कर रहे हैं. इस बदलाव का मकसद यूजर्स का भरोसा बढ़ाना और फर्जी कंपनियों या चैनल्स से बचाव करना है.
 
 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement