Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक आकर्षक भविष्य का रहस्य है" - टोनी रॉबिंस

Science & Technology

व्हाट्सएप में आए दो नए फीचर, जाने डिटेल

Date : 30-Jun-2024

 

लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल आम हो चुका है। इस प्लेटफॉर्म पर लोग किसी के साथ भी आसानी से बातचीत कर सकते हैं। साथ ही फोटो,ऑडियो और वीडियो समेत काफी कुछ साझा कर सकते हैं। ये  सब तो आप जानते ही होंगे, मगर क्या आप जानते हैं कि चैटिंग एप व्हाट्सएप में दो कमाल के फीचर्स जुड़ गए हैं। जी हां, मेटा के अधीन काम करने वाली कंपनी व्हाट्सएप ने हाल ही में दो नए खास अपडेट को लगभग सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। इन दो फीचर्स की वजह से यूजर्स का काम काफी आसान हो जाएगा। साथ ही यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस पहले से बेहतर हो जाएगा। 
 
दरअसल, कंपनी लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर शानदार फीचर्स लाने का काम कर रही है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप पर दो शानदार अपडेट मिल गए हैं। अब व्हाट्सएप के जरिए ही इंस्टाग्राम और फेसबुक एप को आसानी से खोला जा सकता है। जी हां, अगर आप अभी तक नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस सुविधा को जारी किया है। इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स को इंस्टाग्राम और फेसबुक खोलने के लिए व्हाट्सएप से बाहर नहीं जाना होगा। ऐसे में यूजर्स की पहुंच इंस्टाग्राम और फेसबुक तक आसान और सुविधाजनक हो जाएगी।
 
इस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस में व्हाट्सएप खोलना है।
इसके बाद ऊपर की ओर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करना है। 
फिर नीचे दिए गए सेटिंग के विकल्प पर क्लिक करना है। 
इसके बाद स्क्रॉल करके सबसे नीचे आएंगे तो ओपन इंस्टाग्राम और ओपन फेसबुक का विकल्प मिल जाएगा। 
यूजर्स जिस भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वो सीधे उनकी प्रोफाइल पर लेकर पहुंच जाएगा।
 
व्हाट्सएप में आया दूसरा अपडेट
इसके साथ ही व्हाट्सएप के दूसरे अपडेट की बात करें तो अब यूजर्स 60 सेकेंड तक का स्टेटस लगा सकते हैं। इस सुविधा को कुछ दिन पहले ही जारी किया गया है। ऐसे में यूजर्स अब पहले से बड़ी वीडियो को स्टेटस पर लगा सकते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इससे पहले व्हाट्सएप पर 30 सेकेंड तक का स्टेटस लगाने का विकल्प मिलता था। 
 
कई नए अपडेट पर काम कर रहा हैं एप
इसके अलावा व्हाट्सएप कई फीचर्स पर काम कर रहा है। व्हाट्सएप में जल्द ही यूजर्स को डायलर फीचर की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स एप में से ही किसी को भी फोन मिला सकेंगे। ऐसे में यूजर्स को एप से बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, व्हाट्सएप ने हाल ही में यूजर्स के लिए मेटा एआई को जारी किया है। मेटा एआई ओपनएआई के चैटजीपीटी की तरह ही काम करता है। मेटा एआई कई तरह के सवालों का जवाब दे सकता है। मेटा एआई एलएलएम यानी लार्ज लैंग्वैंज मॉडल पर काम करता है। फिलहाल यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा के सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement