Quote :

जो व्यक्ति दूसरों के काम न आए वास्तव में वह मनुष्य नहीं है - ईश्वर चंद्र विद्यासागर

Science & Technology

AI पीएम नरेंद्र मोदी के अनुसार क्या है ?

Date : 23-Sep-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिन के अमेरिका दौरे पर हैं| इस यात्रा के दूसरे दिन न्यूयॉर्क में दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों के CEO के साथ मुलाकात की है|

प्रधान मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क के नासाउ कोलेजियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि  दुनिया के लिए AI का मतलब है आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंट,लेकिन मैं मानता हूँ | AI आई का मतलबअमेरिकन- इंडियनहै। अमेरिका इंडिया एक स्पिरिट हैं। और यही तो दुनिया का AI पावर है|

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आपको एक शब्द याद रहेगा पुष्ष, जिसका मतलब होगा...

P फॉर प्रोग्रेसिव भारत.

U फॉर अनस्टॉपेबल भारत

S फॉर स्पीचुअल भारत S फॉर स्पीचुअल भारत

H फॉर ह्यूमनिटी फर्स्ट को समर्पित भारत

P फॉर प्रॉस्परस भारत

 

न्यूयॉर्क में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां कहा जाता है कि जो त्याग करते हैं वो ही भोग पाते हैं हम दूसरों का भला  करके त्याग करके सुख पाते हैं, हम किसी भी देश में रहें, ये भावना नहीं बदलती है| यहां आपने डॉक्टर्स, रिसर्चर, टेक और साइंटिस्ट के रूप में जो परचम लहराया है वो इसी का प्रतीक है, अभी कुछ समय पहले ही तो यहां टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप हुया था इसमे यूएसए की टीम गजब खेली, उस टीम में यहां रह रहे भारतीयों का जो योगदान था वह दुनिया ने देखा|  

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement