अति प्राचीन बाबा सिद्धनाथ शिव मंदिर | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Travel & Culture

अति प्राचीन बाबा सिद्धनाथ शिव मंदिर

Date : 10-Jul-2023

उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित जाजमऊ में मोक्षदायिनी मां गंगा की अविरल और निर्मल धारा के पास नदी तट पर अतिप्राचीन बाबा सिद्धनाथ शिव मंदिर है। जहां श्रावण माह में लाखों श्रद्धालु जल से अभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं। शिव भक्त जलाभिषेक के साथ ही आस्था की डुबकी भी लगाते हैं। इस प्रसिद्ध मंदिर को द्वितीय काशी भी कहा जाता है। शिव मंदिर के पौराणिक इतिहास भी बहुत रोचक है।

श्रावण माह में मां गंगा की अविरल और निर्मल जल धारा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद भक्त बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करते आ रहे हैं। राजा ययाति से जुड़ा यह मंदिर अपने आप में अलग रहस्य छिपा कर रखा है। भगवान शंकर को श्रावण मास सबसे प्रिय है। सावन में विशेष पूजा अर्चना करने से बाबा का आर्शीवाद मिलता है।

बाबा सिद्धनाथ मंदिर के इतिहास की यदि बात करें तो इस मंदिर की अपनी एक अलग मान्यता है, बाबा सिद्धनाथ को जाजमऊ के कोतवाली के रूप में पूजा जाता है। बाबा सिद्धनाथ का यह मंदिर त्रेतायुग का बताया जाता है। यहां गंगा के किनारे एक टीला हुआ करता था और यह टीला राजा ययाति का बताया जाता है। पौराणिक कथाओं के मुताबिक एक गाय निर्जन स्थान पर अपना सारा दूध छोड़ आती थी, चरवाहा यह देख दंग रह जाता था कि आखिर यह दूध जाता कहां है। राजा ने अपनी सेना भेजकर यह जानना चाहा कि गाय आखिर दूध कहां पर छोड़ रही है। निर्जन स्थान पर जाकर देखा तो गाय एक पत्थर पर अपना सारा दूध छोड़ रही थी तभी राजा के मन में आया कि इसकी खुदाई कराई जाय। खुदाई कराते ही एक शिवलिंग निकला, ऐसा कहा जाता है कि स्वप्न में राजा को भगवान ने कहा था कि यज्ञ करवाए, राजा ने विधि-विधान से यज्ञ कराना शुरू किया।

मंदिर के पुजारी मुन्नीलाल और सेवक अंकित शर्मा ने बताया कि राजा ययाति ने मंदिर की स्थापना की थी। वर्तमान में बाबा सिद्धनाथ मंदिर को जाजमऊ के कोतवाल के रूप में पूजा जाता है। यहां स्थापित शिवलिंग की गहराई नापने के लिए दो बार खुदाई भी हो चुकी है, लेकिन शिवलिंग के अंतिम छोर का पता नहीं चल सका है। यहां पर देश के कोने-कोने से भक्त गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बाबा को बेलपत्र और जल से अभिषेक करते हैं जिससे बाबा प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement