क्वेटा, 8 जुलाई । बलूचिस्तान के 12 जिलों में 54 बलूचों को पाकिस्तानी सेना ने सिर्फ जून माह में बंदी बना रखा है।यह खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है जिसके अनुसार पाकिस्तान के बलूचिस्तान में लोगों को जबरन गायब करने की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं।
बलूचनेशनलमूवमेंट (बीएनएम) के मानवाधिकार घटक 'पांक' ने रविवार को जारी एक मासिक रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान में बलूच समुदाय के लोगों का मानवाधिकार हनन किया जा रहा है।
बलूचिस्तान प्रांत में जून माह के दौरान लोगों को प्रताड़ित करने की चार घटनाएं हुईं, सरेआम मौत की सजा देने की दो घटनाएं और लोगों को बलपूर्वक अपहृत करने की 54 घटनाएं हुई हैं।पाकिस्तानी सेना पर आरोप है कि उन्होंने बलूचिस्तान के 12 जिलों में 54 बलूचों को बंधक बनाया है ।
इस बीच, पाकिस्तान के क्वेटा के सारिया बरोड से बलपूर्वकअगवा किए गए जहीर बलोच के गायब होने के बाद से बलूचिस्तान प्रांत में लगातार विरोध-प्रदर्शन जारी हैं।इसके अलावा,
एक अन्य कारोबारी ताज मोहम्मद सर पर अपहरण के खिलाफ भी ब्रिटेन की राजधानी लंदन की सड़कों पर भी आवाज उठने लगी है।
