काठमांडू से जयपुर, अहमदाबाद और कोलकाता की सीधी उड़ान का प्रस्ताव | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

International

काठमांडू से जयपुर, अहमदाबाद और कोलकाता की सीधी उड़ान का प्रस्ताव

Date : 11-Jul-2024

  सिक्किम और देहरादून से भी प्रस्ताव है लम्बित


काठमांडू, 11 जुलाई । नेपाल की एक निजी विमान कंपनी ने काठमांडू से भारत के कुछ प्रमुख शहरों में सीधी उड़ान भरने की अनुमति के लिए अनुरोध किया है। नेपाल की दूसरी बड़ी निजी कंपनी ने अपने बेड़े में नए विमानों को समावेश करने के बाद यह अनुरोध किया है।
श्री एयर ने नेपाल के नागरिक उड्डययन मंत्रालय में भारत के कुछ शहरों में काठमांडू से सीधी व्यवसायिक उड़ान भरने की अनुमति के लिए निवेदन दिया है। श्री एयर के कॉरपोरेट मैनेजर अनिल माननन्धर ने बताया कि श्री एयर की तरफ से भारत के अहमदाबाद, जयपुर और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान भरने के लिए प्रस्ताव किया गया है।
माननन्धर ने बताया कि अब तक एयर एम्बुलेंस और चार्टर्ड फ्लाइट के रूप में भारत के विभिन्न शहरों में सकुशल उड़ान भरने का अनुभव होने के कारण अब नियमित व्यवसायिक उड़ान की अनुमति मांगी गई है। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही अनुमति मिल जाती है तो अगस्त से ही उड़ान भरने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
श्री एयर के अलावा नेपाल की सबसे बड़ी निजी विमान कंपनी बुद्धा एयर की तरफ से काठमांडू से भारत के लखनऊ, देहरादून और पटना सहित जनकपुर से अयोध्या, नेपालगंज से लखनऊ तक की सीधी उड़ान की अनुमति मांगी गई है। भारत की एक निजी कंपनी ने सिक्किम के गंगटोक से काठमांडू तक सीधी उड़ान की अनुमति मांगी है, जो अभी लम्बित है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement