कल, दुबई के मिलेनियम प्लाजा में 24वें अंतर्राष्ट्रीय मदर टेरेसा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें इस महान मानवतावादी की 114वीं जयंती मनाई गई। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्ग परिषद द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम भारत से बाहर केवल दूसरी बार आयोजित किया गया, जबकि दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय समारोह दुबई में आयोजित किए गए थे। मदर टेरेसा के 1997 में निधन के बाद स्थापित इन पुरस्कारों ने उन असाधारण व्यक्तियों को सम्मानित किया जिन्होंने भारत में शिक्षा, विज्ञान, संस्कृति, खेल, सामाजिक कार्य, चिकित्सा, उद्योग और राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस वर्ष के समारोह में विभिन्न देशों और क्षेत्रों से पुरस्कार विजेताओं का एक विविध समूह शामिल था।
