इस्लामाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर यूरेनियम वाले कार्गो पैकेज को लेकर पाकिस्तान ने अपनी सफाई में कहा है कि यह कराची से नहीं गया है। इससे पहले ब्रिटिश मीडिया में कहा गया था कि हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरा यूरेनियम वाला कार्गो पाकिस्तान से आया था।
पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार शिपमेंट पाकिस्तान का नहीं था, जैसा कि ब्रिटिश मीडिया में दावा किया जा रहा है। यह कार्गो पैकेज 29 दिसंबर की शाम को ओमान एयर यात्री विमान डब्ल्यू वाई 101 के माध्यम से हीथ्रो हवाई अड्डे के टर्मिनल चार पर पहुंचा था।
दूसरी तरफ, ब्रिटेन के अधिकारियों का मानना है कि यह विमान पाकिस्तान से उड़ान भरने के बाद मस्कट और ओमान में रुका था। विमान के हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जांच के दौरान पैकेज का पता लगाया गया। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों को सतर्क किया गया। पैकेज में स्क्रैप धातु और यूरेनियम की छड़ पाई गई हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह पैकेज ब्रिटेन स्थित ईरानी नागरिकों को भेजा गया था।
