अमेरिका में 280 करोड़ की ड्रग्स तस्करी के दोषी भारतीय को 87 महीने की जेल | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

अमेरिका में 280 करोड़ की ड्रग्स तस्करी के दोषी भारतीय को 87 महीने की जेल

Date : 20-Jan-2023

 
वाशिंगटन, 20 जनवरी । अमेरिका में 280 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी के दोषी भारतीय व्यक्ति को 87 महीने जेल की सजा सुनाई गयी है। सजा काटने के बाद उसे तीन महीने निगरानी में रहना होगा। साथ ही दोषी व्यक्ति को एक लाख डॉलर जुर्माना भी लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक अमेरिका में 34 वर्षीय भारतीय नागरिक मनीष कुमार को 280 करोड़ रुपये की ड्रग्स तस्करी का दोषी ठहराया गया है। उसपर भारत और सिंगापुर से तस्करी के जरिए अमेरिका में ओपिओइड ड्रग की आपूर्ति का आरोप था। संघीय अभियोजकों के मुताबिक दोषी मनीष कुमार ने लाखों अवैध व अस्वीकृत गोलियां उन लोगों को भेजीं, जिनके पास नुस्खे नहीं थे। इस पर अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश मार्क एल वुल्फ ने 87 महीने की जेल की सजा सुनाई है। सजा काटने के बाद रिहाई में भी मनीष को तीन महीने की निगरानी की सजा सुनाई गयी है। इसके अलावा मनीष को एक लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भरने का भी आदेश दिया गया था।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक दोषी मनीष कुमार ने भारत में कॉल सेंटरों से संभावित ग्राहकों को विज्ञापन और कॉल के माध्यम से अमेरिका में ड्रग्स की सप्लाई की। मनीष कुमार के ड्रग कारोबार ने 280 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जुटाई। उसने अमेरिका में लाखों अवैध और अस्वीकृत गोलियां उन लोगों को भेजीं, जिनके पास नुस्खे नहीं थे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement