यूक्रेन को टैंक की मदद का वादाः उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर लगाया छद्म युद्ध बढ़ाने का आरोप | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

यूक्रेन को टैंक की मदद का वादाः उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर लगाया छद्म युद्ध बढ़ाने का आरोप

Date : 28-Jan-2023

नई दिल्ली, 28 जनवरी (हि.स.)। यूक्रेन को टैंकों की मदद की वाशिंगटन के फैसले की आलोचना करते हुए उत्तर कोरिया ने दावा किया है कि रूस को नष्ट करने की मंशा से अमेरिका छद्म युद्ध को बढ़ा रहा है।

शुक्रवार देर रात जारी बयान में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग ने यूक्रेन संकट के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए उसपर टैंक भेजकर रेड लाइन पार करने का आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मॉस्को से लड़ने के लिए कीव को शक्तिशाली टैंक 31 एम1 अबराम देने का वायदा किया है। इसे लेकर उत्तर कोरिया की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है।

उत्तर कोरिया ने वाशिंगटन को कट्टर अपराधी बताते हुए दावा किया है कि प्योंगयांग हमेशा रूस के साथ खड़ा है। सीरिया और रूस के अलावा उत्तर कोरिया इकलौता देश है जिसने पूर्वी यूक्रेन में दो रूसी समर्थित अलगाववादी इलाके लुहांस्क और डोनेट्स्क की स्वतंत्रता को मान्यता दी है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement