पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान उपचुनाव में 33 सीटों पर मैदान में उतरेंगे | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान उपचुनाव में 33 सीटों पर मैदान में उतरेंगे

Date : 30-Jan-2023

इस्लामाबाद, 30 जनवरी (हि.स.) पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान देश में मार्च में 33 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में अपनी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के इकलौते उम्मीदवार होंगे। पीटीआई उपाध्यक्ष एवं पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

कुरैशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सभी 33 सीटों पर उपचुनाव लड़ेंगे। यह फैसला खान की अध्यक्षता में रविवार को जमान पार्क लाहौर में हुई पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में किया गया। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि नेशनल असेंबली की 33 सीट पर उपचुनाव 16 मार्च को होंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के बाद सत्ता से बेदखल किए गए खान की पार्टी के सांसदों ने पाकिस्तान संसद के निचले सदन (नेशनल असेंबली) को छोड़ दिया था। पिछले महीने अध्यक्ष ने पीटीआई के 35 सांसदों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए थे। इसके बाद आयोग ने उन्हें गैर-अधिसूचित कर दिया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement