नेपाल में राष्ट्रपति पद को लेकर प्रचंड का देउबा से नया समझौता | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

नेपाल में राष्ट्रपति पद को लेकर प्रचंड का देउबा से नया समझौता

Date : 21-Feb-2023

 काठमांडू, 20 फरवरी (हि.स)। नेपाल के प्रधानमंत्री और सीपीएन (एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ राष्ट्रपति पद के लिए नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए लगभग तैयार हैं। अगर प्रधानमंत्री प्रचंड नेपाली कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करते हैं तो सत्ता गठबंधन टूट जाएगा।

रविवार शाम को हुई बैठक में राष्ट्रपति पद पर सहमति बनी और सोमवार शाम को होने वाली बैठक में सीपीएन (एमसी) इस पर औपचारिक फैसला लेगी।

नेपाली कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. प्रकाश शरण महत ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि माओवादी अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एक समझौता किया गया था कि वह प्रधानमंत्री के रूप में आवश्यकतानुसार प्रचंड की सहायता करना जारी रखेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा, नेता रामचंद्र पौडेल, महामंत्री गगन थापा और पूर्व महामंत्री कृष्ण प्रसाद सिटौला रविवार रात प्रधानमंत्री आवास बालुवाटार पहुंचे और सहमति जताई। प्रचंड देउबा की बात से पहले ही सहमत हो गए थे। हालांकि, प्रचंड ने अपनी पार्टी के अन्य गुटों के नेताओं की सहमति मांगी है।

प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार को पूरे पांच साल के कार्यकाल के लिए समर्थन देने के लिए सीपीएन (एमसी) और कांग्रेस के बीच एक समझौता हुआ है। डॉ. महत ने समझाया कि जरूरत के हिसाब से मदद करने की बात है। समझौते के बाद से माओवादी नेता अंदरूनी चर्चा में जुटे हुए हैं।

माओवादी नेता मात्रिका यादव ने केपी शर्मा ओली को प्रतिगामी बताते हुए कहा है कि वह एक जगह टिक कर नहीं रह सकते। प्रचंड स्वयं संदेश देते रहे हैं कि राष्ट्रपति पर राष्ट्रीय सहमति होनी चाहिए और सीपीएन-यूएमएल उम्मीदवार का समर्थन नहीं करना चाहिए।

यूएमएल के प्रवक्ता पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने चेतावनी दी है कि अगर राष्ट्रपति ने उनके साथ पिछले समझौते का उल्लंघन किया तो सत्ता में उथल-पुथल मच जाएगी। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि अगर समझौता टूटता है तो सत्ता में उथल-पुथल होना तय है।

वर्तमान में, प्रचंड के नेतृत्व वाली सरकार को संसद में दो छोटे दलों को छोड़कर सभी का समर्थन प्राप्त है। हालांकि, प्रचंड के नेतृत्व वाली पार्टी माओवादी, यूएमएल और जनमत पार्टी सरकार में भाग ले रही हैं। हाल की घटनाओं के कारण सत्तारूढ़ गठबंधन टूट जाएगा और राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक नया गठबंधन बनना तय है।

नेपाल में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नामांकन 25 फरवरी को होगा और राष्ट्रपति चुनाव नौ मार्च को होगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement