युद्धविराम के बीच अफगान सीमा पर आत्मघाती हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकाें की माैत | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

युद्धविराम के बीच अफगान सीमा पर आत्मघाती हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकाें की माैत

Date : 17-Oct-2025

पेशावर, 17 अक्टूबर । पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच जारी 'युद्धविराम' के बीच शुक्रवार को अफगान सीमा पर आत्मघाती हमले में सात पाकिस्तानी सैनिकाें की माैत हाे गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। वहीं जवाबी कार्रवाई में चार उग्रवादी भी मारे गए हैं। दाेनाें देशाें के बीच जारी सैन्य संघर्ष के बाद 10 अक्तूबर काे संघर्ष विराम के लिए राजी हाे गए थें।

पाकिस्तानी सेना ने इस हमले काे लेकर अभी तक काेई टिप्पणी नहीं की है। जबकि सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि घटना उत्तरी वजीरिस्तान के एक पाकिस्तानी सैन्य शिविर पर उग्रवादियों के हमले के दाैरान हुई। बताया जा रहा कि है एक उग्रवादी ने एक विस्फोटक से लदे वाहन को शिविर की सीमा दीवार से टकरा दिया। इस दाैरान दाे अन्य उग्रवादियाें ने शिविर में घुसने की काेशिश की जिन्हें मार गिराया गया।

गाैरतलब है कि, पाकिस्तान इन हमलाें के लिए अफगान तालिबान शासन समर्थित उग्रवादियाें का हाथ हाेने का आराेप लगाता है जबकि अफगान प्रशासन इससे इंकार करता रहा है। इस बीच दोनों देशों के बीच 10 अक्तूबर से आरंभ सीमा विवाद संघर्ष पाकिस्तान की उस मांग के बाद भड़का, जिसमें उसने अफगानिस्तान से उग्रवादियों पर अंकुश लगाने की मांग की थी।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को कहा था कि पाकिस्तान ने धैर्य खो दिया है और की गई कार्रवाई कई उग्रवादी हमलों का प्रतिशोध है। बावजूद इसके उनका देश इस संघर्ष को हल करने के लिए वार्ता को तैयार है।

दूसरी ओर, पाकिस्तान तालिबान प्रशासन के उन आरोपों से इनकार करता करता आ रहा है जिसमें पाकिस्तानी सेना पर अफगानिस्तान के बारे में गलत सूचना फैलाने, सीमा पर तनाव भड़काने और उनकी स्थिरता तथा संप्रभुता को कमजोर करने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का इस्तेमाल किया जा रहा है।

गाैरतलब है कि, सऊदी अरब और कतर ने दाेनाे पक्षाें में मध्यस्थता की पेशकश के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा है कि वे इस संघर्ष को हल करने में मदद कर सकते हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement