केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता लगातार प्रगति कर रही है। दूरदर्शन को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि दोनों देशों की टीमें सक्रिय रूप से बातचीत कर रही हैं और आपसी सहयोग से वार्ता को आगे बढ़ा रही हैं।
श्री गोयल ने बताया कि हाल ही में भारत के वाणिज्य सचिव ने अमेरिका का दौरा किया था, जहां उन्होंने अपने समकक्ष अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक निष्पक्ष और संतुलित व्यापार समझौते की दिशा में ठोस चर्चा की।
केंद्रीय मंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत और अमेरिका निकट भविष्य में इस तरह के समझौते तक पहुँच सकते हैं।
वर्तमान में श्री गोयल भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते और अन्य व्यापार-संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए जर्मनी में हैं।
