ट्रंप और जिनपिंग अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया की राजकीय यात्रा करेंगे | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

International

ट्रंप और जिनपिंग अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया की राजकीय यात्रा करेंगे

Date : 24-Oct-2025

सियोल, 24 अक्टूबर । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया की राजकीय यात्रा करेंगे। दोनों नेता दक्षिण कोरिया में होने वाले क्षेत्रीय आर्थिक मंच एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान ट्रंप और जिनपिंग की कोरिया के राष्ट्रपति से भेंट भी होगी।

द कोरिया टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह जानकारी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार वाई सुंग-लाक ने शुक्रवार को दी। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग 29 अक्टूबर को ट्रंप और पहली नवंबर को शी जिनपिंग के साथ शिखर वार्ता करेंगे। दोनों के साथ यह वार्ता एपेक आयोजन स्थल ग्योंगजू में होंगी। सम्मेलन के दौरान ली और जापान की नई प्रधानमंत्री साने ताकाइची के बीच शिखर वार्ता की रूप रेखा तैयार की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सियोल ट्रंप की उत्तर कोरिया की यात्रा पर नजर है। इस दौरान ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच बैठक हो सकती है। हालांकि अभी तक कोई नई प्रगति नहीं हुई है। ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान किम से तीन बार मुलाकात की और उत्तर कोरियाई नेता के साथ बातचीत फिर से शुरू करने में रुचि व्यक्त की है।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली ने गुरुवार को सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा कि ऐसी किसी बैठक की संभावना कम है। ली ने उम्मीद जताई कि ट्रंप बातचीत के जरिए दोनों कोरियाई देशों के बीच की दूरी को पाटने में मदद करके शांति दूत की भूमिका निभा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि ट्रंप के साथ ली की आगामी वार्ता के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है, क्योंकि सियोल और वाशिंगटन दक्षिण कोरिया के 350 अरब डॉलर के निवेश के वादे पर मतभेदों को कम करने के लिए गहन बातचीत कर रहे हैं। इसका उद्देश्य व्यापार समझौते को अंतिम रूप देना है, जिससे कोरियाई वस्तुओं पर अमेरिकी टैरिफ 25 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत हो जाए।

अगस्त में व्हाइट हाउस शिखर सम्मेलन के बाद यह उनकी दूसरी आमने-सामने की मुलाकात होगी। शी के ली से द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करने की उम्मीद है। एपेक शिखर सम्मेलन से पहले ली रविवार को दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) की बैठक में भाग लेने के लिए मलेशिया की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में 26 से 28 अक्टूबर तक आसियान शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है। ग्योंगजू में एपेक शिखर सम्मेलन का आगाज 31 अक्टूबर को होना है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement