अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के परमाणु ऊर्जा संचालित बुरेवेस्टनिक क्रूज मिसाइल परीक्षण की आलोचना करते हुए इसे अनुचित कदम बताया है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सलाह दी कि वे नए हथियारों के परीक्षण के बजाय यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को समाप्त करने पर ध्यान केंद्रित करें।
पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा, “पुतिन को यह युद्ध बहुत पहले ख़त्म कर देना चाहिए था। जिस संघर्ष को समाप्त होने में एक हफ़्ता लगना चाहिए था, वह अब अपने चौथे साल में प्रवेश कर चुका है। मिसाइल परीक्षण करने के बजाय, पुतिन को शांति बहाल करने के लिए कदम उठाने चाहिए।”
ट्रंप की यह टिप्पणी उस समय आई है जब रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने संघीय असेंबली को संबोधित करते हुए घोषणा की थी कि रूस ने एक छोटे आकार की परमाणु ऊर्जा इकाई विकसित की है, जिसका उपयोग क्रूज मिसाइलों में किया जा सकता है। इस तकनीक से मिसाइल की सीमा लगभग असीमित हो जाएगी।
इसी बीच, पुतिन ने अमेरिका के साथ प्लूटोनियम निपटान समझौते को समाप्त करने वाले एक कानून पर भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। यह समझौता वर्ष 2000 में दोनों देशों के बीच हुआ था, जिसके तहत रूस और अमेरिका को 34 टन हथियार-ग्रेड प्लूटोनियम का निपटान करना था ताकि परमाणु हथियार सामग्री के उत्पादन को सीमित किया जा सके।
