प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गीता पाठ कार्यक्रम की सफलता की कामना की है। लोको कण्ठे गीता पाठ नामक यह कार्यक्रम आज सुबह दस बजे से ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रारंभ हुआ। श्री मोदी ने एक संदेश में कहा कि गीता सार्थक और बुद्धिमत्तापूर्ण जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त करती है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समय भारत को 2047 तक एक सशक्त और विकसित भारत बनाने के लिए सामूहिक रूप से मिलकर काम करने का अवसर है। प्रधानमंत्री का यह संदेश आज के कार्यक्रम में पढकर सुनाया जाना है।
पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ड़ॉ. सुकांत मजुमदार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री जी के सहयोग और संदेश से आज के कार्यक्रम को सफल बनाने की प्रेरणा मिलेगी।
लोको कण्ठे गीता पाठ कार्यक्रम भजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में दोपहर बारह बजकर 10 मिनट से एक लाख लोग समवेत स्वर में गीता पाठ करेंगे।
इस आयोजन में अखिल भारतीय संस्कृत परिषद, संस्कृत संसद, मोतीलाल भारत तीर्थ सेवा मिशन आश्रम, कई साधु-सन्यासी और अन्य संगठन शामिल हैं।
कोलकाता में ब्रिगेड़ परेड ग्राउंड में दोपहर 12 बजकर दस मिनट से गीता पाठ प्रारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम एक घण्टे तक चलेगा। कार्यक्रम में पुरी के जगन्नाथ मंदिर के दैतापति और द्वारिका पीठ के शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वती भी मौजूद हैं।
