रायपुर, 27 जनवरी । केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन(ग्रामीण)‘
(वीबी-जी राम जी) रिफॉर्म से मनरेगा की कमियों को दूर किया गया है। सरकार 125 दिन की रोजगार गारंटी देने के साथ गरीबी मुक्त गांव, स्वावलंबी गांव बनाने का संकल्प पूरा कर रही है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने यह बात आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कही। वे राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में अखिल भारतीय विश्वगुरु जैनाचार्य विद्यासागर समाधि स्मारक महोत्सव में शामिल होने के लिए एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं।
कृषि मंत्री ने मिलावटी कीटनाशक (पेस्टीसाइड) को लेकर कहा कि पिछले साल चले विकसित कृषि संकल्प अभियान के अनुसार विभाग तेजी से काम कर रहा है। घटिया पेस्टीसाइड की शिकायतें काफी आ रही हैं। नया पेस्टीसाइड एक्ट और सीड एक्ट पर सरकार काम कर रही है।
भारत और यूरोपीयन यूनियन के बीच हुए बड़े समझौता को लेकर उन्होंने कहा कि एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण हो रहा है। वसुधैव कुटुंबकम् को ध्यान में रखकर भारत विकास में योगदान दे रहा है। भारत की कृषि विकास दर अभी अभूतपूर्व है। हरित क्रांति के दौर से भी तेज गति कृषि विकास दर में प्राप्त की है। चावल उत्पादन में भारत पहले स्थान पर पहुंच चुका है।
इस दौरान उनके साथ रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
