प्रधानमंत्री मोदी आज इंदौर के श्रमिकों से करेंगे वर्चुअली संवाद | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

प्रधानमंत्री मोदी आज इंदौर के श्रमिकों से करेंगे वर्चुअली संवाद

Date : 25-Dec-2023

भोपाल, 25 दिसंबर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (सोमवार ) इंदौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित 'मजदूरों के हित, मजदूरों को समर्पित कार्यक्रम' में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में मौजूद हुकुमचंद मिल के श्रमिकों से वर्चुअली संवाद करेंगे। यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने दी।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम इंदौर के नंदा नगर क्षेत्र स्थित कनकेश्वरी धाम में प्रातः 11 बजे आरंभ होगा। इस अवसर पर हुकुमचंद मिल मजदूरों के तीस वर्ष से लंबित प्रकरण में 4,800 श्रमिकों को राहत मिलेगी और उनके परिवारों के लगभग 25 हजार सदस्य लाभान्वित होंगे। हुकुमचंद मिल 70 वर्ष सफलता पूवर्क चलने के बाद 1992 में बंद हो गई थी। मध्य प्रदेश सरकार ने विधि सम्मत मध्यस्थता के बाद 20 दिसंबर को हाई कोर्ट में राशि जमा कराई है। मुख्यमंत्री इस मौके पर 322 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन और 105 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement