उधमपुर/कटरा, 30 दिसंबर । कटरा रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज डिजिटल माेड से अयोध्या से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
उद्घाटन से पूर्व उपराज्यपाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अगस्त 2019 से राज्य के विकास में तेजी आई है तथा राज्य की तस्वीर बदली है। प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा से दिल्ली के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन अक्टूबर 2019 में प्रारंभ की थी और अब यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन दी गई है। उन्होंने कहा कि अगले 4 महीने तक उधमपुर-श्रीनगर 111 किलोमीटर रेल मार्ग पूरा हो जाएगा तथा श्रीनगर से कन्याकुमारी तक देश रेल सेवा से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत जम्मू, उधमपुर, बड़गांव स्टेशन का विकास किया जा रहा है तथा कश्मीर घाटी में अवंतीपाेरा से शोपियां तक अनंतनाग से पहलगाम तक सोपोर से कुपवाड़ा तक तथा बारामूला से उड़ी तक रेल सेवा के लिए सर्वे किया जा रहा है।
सिन्हा ने कहा कि इस वर्ष श्री माता वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 94 लाख तक पहुंच गई है तथा वर्ष समाप्त होने तक 95 लाख हो जाएगी, जो पिछले 10 साल में एक रिकॉर्ड होगा।
