पाकिस्तानी अखबारों सेः भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान व वजीरिस्तान मुठभेड़ की खबरें बनीं सुर्खियां | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

पाकिस्तानी अखबारों सेः भूकंप से हुए जानमाल के नुकसान व वजीरिस्तान मुठभेड़ की खबरें बनीं सुर्खियां

Date : 22-Mar-2023

 

नई दिल्ली, 22 मार्च । पाकिस्तान से बुधवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने पाकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप आने की खबरों को प्रमुखता दी हैं। भूकंप में 9 लोगों के मारे जाने और 200 से अधिक लोगों के घायल होने की खबरें हैं। भूकंप के तेज झटके की वजह से मकानों की दीवारें, छत आदि के भरभरा के गिरने से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान की हिंदु कुश पहाड़ी बताया गया है जहां भूकंप की तीव्रता 7.7 रिकॉर्ड की गई है। भूकंप के झटके भारत, तुर्कमेनिस्तान, कजाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान, किर्गिस्तान में भी महसूस किए गए।
 
 
 
अखबारों ने दक्षिणी वजीरिस्तान में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में आईएसआई के ब्रिगेडियर मुस्तफा कमाल समेत 3 जवानों के मारे जाने को भी महत्व के साथ प्रकाशित किया है। अंगूर अड्डा चेक पोस्ट में आतंकियों के साथ की गई फायरिंग में 7 जवान जख्मी हुए हैं जिसमें दो की हालत चिंताजनक है।
 
 
 
अखबारों ने पीटीआई चेयरमैन इमरान खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि छुपकर अदालत आया हूं। जगह-जगह रुकावटें खड़ी की गई हैं। इमरान को 3 मुकदमों में अंतरिम जमानत दी गई है। इमरान का कहना है कि मेरे घर पर हमला किया गया। अखबारों ने पंजाब सरकार के रमजान पैकेज के तहत नागरिकों को मुफ्त आटा दिए जाने की स्कीम के दौरान भगदड़ मचने और उसमें एक व्यक्ति के मारे जाने और कई के जख्मी होने की खबरें दी हैं। अखबारों ने चक्की आटा 160 रुपये किलो तक होने की खबरें देते हुए बताया है कि नान बाइयों ने एक रोटी की कीमत 25 रुपये कर दी है। 10 किलो के आटे का थैला 1158 रुपये का हो गया है।
 
 
 
अखबारों ने आईएमएफ के जरिए सस्ता पेट्रोल दिए जाने की सरकार की घोषणा पर नाराजगी जताने की खबरें दी हैं। आईएमएफ का कहना है कि उसके साथ बातचीत नहीं की गई है। समझौते के लिए कई और शर्तें रखे जाने की खबरें भी हैं। अखबारों ने पाकिस्तान में मानवाधिकारों के हनन की खबरें देते हुए बताया है कि अमेरिका ने इस पर चिंता व्यक्त की है। अखबारों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के जरिए एक लाख छात्रों को लैपटॉप दिए जाने की घोषणा किए जाने की खबरें भी दी हैं। उनका कहना है कि पत्थरों और गुलेलों के बजाय जगह-जगह शिक्षा की रोशनी से लाएंगे। टेलीस्कूल पाकिस्तान ऐप अच्छा कदम है। आधुनिक टेक्नोलॉजी के जरिए आने वाली पीढ़ियों को शिक्षा की तरफ ले जाना हमारा मकसद है।
 
 
 
अखबारों ने पीटीआई को 28 मार्च को मीनार-ए-पाकिस्तान पर जलसा की इजाजत दिए जाने की खबरें दी हैं। अखबारों ने पुलिस और अदालतों पर जत्थों के जरिए हमले की जांच के लिए जेआईटी बनाने के फैसले की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने अमेरिका के विशेष दूत रहे जलमै खलीलजाद द्वारा पाकिस्तान में सत्ताधारी गठबंधन के जरिए इमरान खान को अयोग्य और उनकी पार्टी को प्रतिबंधित किए जाने की आशंका व्यक्त किए जाने को भी जगह दी है। अखबारों ने पंजाब और खैबरपख्तूनख्वा में चुनाव टालने की कोशिश की खबरें देते हुए बताया है कि पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री फव्वाद चौधरी ने कहा है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 
 
 
अखबारों ने बताया है कि पिछले रमजान की तुलना में इस बार 48 खाने-पीने की जरूरी वस्तुएं महंगी हुई हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने अपने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं। रोजनामा नवायवक्त ने हुर्रियत कांफ्रेंस द्वारा पाकिस्तान के स्थापना दिवस पर जम्मू-कश्मीर में जारी संघर्ष और स्वतंत्रता के आंदोलन में पाकिस्तान की भूमिका की सराहना किए जाने की खबर छापी है। अखबार ने बताया कि कठुआ में एक सिख युवक पर पुलिस की हिंसा के खिलाफ स्थानीय लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया है।

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement