टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने खुर्रम परवेज को किया गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने खुर्रम परवेज को किया गिरफ्तार

Date : 23-Mar-2023

 नई दिल्ली,  | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित मामले में एक और गिरफ्तारी की है। एनआईए ने बुधवार को एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर नागरिक समूह गठबंधन (जेकेसीसीएस) के समन्वयक खुर्रम परवेज को गिरफ्तार किया है। इस टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने यह दूसरी गिरफ्तारी की है

इस संबंध में एनआईए ने बताया कि जांच से पता चला है कि खुर्रम मानवाधिकारों के नाम पर विदेशों में विभिन्न संस्थाओं और लोगों से कश्मीर घाटी में आतंकी गतिविधियों को वित्तपोषण करने के लिए धन एकत्र करने का आरोप है। उन्होंने बताया कि जेकेसीसीएस के कार्यक्रम समन्वयक और फिलीपींस स्थित एनजीओ एशियन फेडरेशन अगेंस्ट इनवॉलंटरी डिसअपियरेंस (एएफएडी) के अध्यक्ष खुर्रम परवेज को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है।



उल्लेखनीय है कि एनआईए ने इस मामले में सोमवार को एक मानवाधिकार कार्यकर्ता इरफान महाराज को गिरफ्तार किया था। यह खुर्रम परवेज का करीबी सहयोगी है। इससे पहले नवंबर 2021 में भी खुर्रम को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के ओवरग्राउंड वर्कर्स को फंडिंग और भर्ती से संबंधित मामले में चार्जशीट दायर की थी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement