बलरामपुर, 19 जनवरी। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक तीन में बीती रात चोरों ने बेखौफ होकर दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर नकदी और सामान पर हाथ साफ किया, वहीं पास ही एक बंद मकान से जेवरात व नकदी चोरी कर ली। लगातार हुई इन घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक तीन स्थित दुकेश्वर महादेव मंदिर के समीप संचालित आस्था ग्रॉसरी किराना दुकान में देर रात चोरों ने गेट का ताला तोड़कर चोरी की। चोर दुकान से कुछ नकदी और किराना सामान लेकर फरार हो गए। सुबह दुकान खुलने पर चोरी की जानकारी सामने आई, जिसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इसी वार्ड में दूसरी चोरी की घटना अरविंद प्रजापति के घर में हुई। बताया गया कि अरविंद प्रजापति किसी कार्य से बाहर गए हुए थे। घर में उनका पुत्र अमन प्रजापति अकेला था, जो रात में अपने चाचा के पुराने घर सोने चला गया था। सुबह लौटने पर उसने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर अलमारी खुली थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर सोने-चांदी के जेवरात तथा कुछ नकदी लेकर फरार हो गए।
दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही रामानुजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। एक ही रात में दो स्थानों पर चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है और क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की जा रही है।
