अमरीका में कोविड काल के पूर्व समन्वयक आशीष झा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा से दोनों देशों के बीच सशक्त साझेदारी को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका की सहभागिता अगले 15 वर्षों में और भी मजबूत तथा बेहतर होगी। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए श्री झा ने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी की अमरीका यात्रा दोनों देशों की अर्थव्यवस्था में सहयोग की एक पूरी श्रृंखला को विस्तार देगी।
श्री आशीष झा ने कोविड रोधी टीके के परीक्षण और व्यापक उपलब्धता पर भारत तथा अमेरिका की साझेदारी का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सहयोग से दोनों देशों को अविश्वसनीय रूप से फायदा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा पर जा रहे हैं।
