IPS रवि सिन्हा होंगे RAW के नए प्रमुख, 30 जून को संभालेंगे कार्यकाल | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

IPS रवि सिन्हा होंगे RAW के नए प्रमुख, 30 जून को संभालेंगे कार्यकाल

Date : 19-Jun-2023

 नई दिल्ली: IPS रवि सिन्हा रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख होंगे. वो मौजूदा  RAW प्रमुख सामंत गोयल की जगह लेंगे. छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी रवि सिन्हा इन दिनों RAW में ही दूसरे नंबर के अधिकारी हैं और बीते सात वर्षों से ऑपरेशनल डिविजन को लीड कर रहे हैं. 

बता दें कि रवि सिन्हा RAW के प्रमुख के तौर पर ऐसे समय में जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं जब सिख उग्रवाद दुनिया के कुछ हिस्सों में फिर से उबर रहा है. साथ ही बीते कुछ समय से मणिपुर में भी हिंसा की खबरें आ रही हैं. ऐसे में रवि सिन्हा को इन चुनौतियों से जल्द ही पार पाना होगा. मौजूदा RAW प्रमुख सामंत गोयल 30 जून को अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं. गोयल के सेवानिवृत होने के बाद रवि सिन्हा कार्यभार संभालेंगे, उनका कार्यकाल दो साल का होगा. 

सिन्हा वर्तमान में कैबिनेट सचिवालय में विशेष सचिव हैं. वह छत्तीसगढ़ कैडर के 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं. उन्हें जम्मू-कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद जैसे संवेदनशील मुद्दों की सूक्ष्म समझ के लिए भी जाना जाता है. 

ndtv.in


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement