नई दिल्ली, 19 जून । कर्नाटक विधान परिषद की तीन सीटों के लिए 30 जून को उपचुनाव होने हैं। कांग्रेस ने इस उपचुनाव में पूर्व भाजपा नेता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने शेट्टार के साथ-साथ तिप्पनप्पा कामाकनूर और एन.एस बोसेराजू को भी उम्मीदवार बनाया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक विधान परिषद उपचुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवारों के रूप में जगदीश शेट्टार, तिप्पनप्पा कामाकनूर और एन.एस. बोसेराजू की उम्मीदवारी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री शेट्टार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आ गए थे। उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर हुबली-मध्य धारवाड़ से चुनाव लड़ा और हार गए थे।
