रायपुर । दंतेवाड़ा और कांकेर के छात्रों ने जेईई और नीट रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है। नीट रैंकिंग में दंतेवाड़ा के 46 और कांकेर के 77 छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई। वहीं जेईई के लिए दंतेवाड़ा के 19 और कांकेर के 71 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है।
मुख्यमंत्री बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए सभी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सीएम बघेल ने लिखा : 'अपनी कड़ी मेहनत से दंतेवाड़ा के 46 और कांकेर के 77 छात्र - छात्राओं ने NEET रैंकिंग में जगह बनाई है। वहीं दंतेवाड़ा के 19 और कांकेर के 71 छात्र - छात्राओं का JEE के लिए चयन हुआ है। आप सबने दिखा दिया है कि प्रतिभा अपना रास्ता बना ही लेती है। सबको खूब बधाई। सफल हुए प्रदेश के सभी बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना करता हूँ।'
