रायपुर, 20 जून ।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 22 जून की सुबह दुर्ग दौरे पर आ रहे है।वे सुबह 11 बजे विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट में पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेता उनका स्वागत करेंगे। जिसके बाद हेलीकॉप्टर के जरिए दुर्ग जाएंगे। दुर्ग में दोपहर 12 बजे सभा को संबोधित कर हेलीकॉप्टर से वापस रायपुर एयरपोर्ट आयेंगे। वे रायपुर एयरपोर्ट में भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक लेंगे ।
अमित शाह के दौर को लेकर मंगलवार को आईजी आनंद छाबड़ा ने पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में पुलिस महकमे के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आगामी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
