रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोचीन शिपयार्ड में स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर योगाभ्यास किया। अनेक महिलाओं सहित करीब सात सौ नौसेना कर्मियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रक्षा मंत्री ने इस मौके पर योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया।
श्री सिंह बाद में नौसेना बेस पर अत्याधुनिक शिपहैंडलिंग सिमूलेटर का भी उद्घाटन करेंगे।दो दिन की यात्रा पर कोच्चि गए रक्षा मंत्री ने विश्व जल सर्वेक्षण दिवस के अवसर पर कल रात जल सर्वेक्षण नौका आई एन एस जमुना पर आयोजित एक कार्यक्रम में पोर्टब्लेयर तथा मॉरिशस के इलैक्ट्रोनिक नौवहन चार्ट जारी किये।
