रायपुर छत्तीसगढ़ । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को अमरकंटक पहुंचे। जहां वह ट्राईबल यूनिवर्सिटी कैंपस में बने हेलीपैड से उतर कर सड़क मार्ग से अमरकंटक पहुंचे। मां नर्मदा के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा अर्चना की। मां नर्मदा की पूजा अर्चना के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां नर्मदा कुंड परिसर स्थित 11 रुद्र महादेव का रुद्राभिषेक भी किया। 21 मई को अचानक तीर्थ श्री अमरकंटक पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमरकंटक में नर्मदा मंदिर परिसर के बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मैं हर वर्ष अमरकंटक मां नर्मदा के दर्शन करने आता हूं।
