साहित्य अकादमी ने इस वर्ष के लिए बाल साहित्य पुरस्कार के 22 विजेताओं और युवा पुरस्कार के 20 विजेताओं की घोषणा कर दी है। हिंदी भाषा श्रेणी में सूर्यनाथ सिंह को उनके लघुकथा संग्रह- 'कौतुक ऐप' के लिए और मराठी भाषा श्रेणी में एकनाथ आव्हाड ने 'छंद देई आनंद' के लिए बाल साहित्य पुरस्कार जीता है। विशाखा विश्वनाथ को 'स्वत:ला स्वताविरुद्ध उभे करताना' के लिए युवा पुरस्कार जीता है। बच्चों की लेखिका सुधा मूर्ति को उनके कथा-संग्रह 'ग्रैंड पेरेंट्स बैग ऑफ स्टोरीज' के लिए बाल साहित्य पुरस्कार मिला है। 'लॉर्ड्स ऑफ द डेक्कन: सदर्न इंडिया फ्रॉम चालुक्याज टू चोलाज' के लिए अनिरुद्ध कनिसेट्टी को और 'चांदपुर की चंदा' उपन्यास के लिए अतुल कुमार राय को युवा पुरस्कार दिया गया है।
