नई दिल्ली, 27 जून । मानसून तकरीबन सभी राज्यों में दस्तक दे चुका है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 4-5 दिनों में तेजी से आगे बढ़ने के साथ ही मानसून इस समय सक्रिय है। उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़ दें तो मानसून का असर लगभग पूरे देश पर पड़ता दिखाई दे रहा है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक सोमा सेन के अनुसार अब तक पूरा गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में मानसून दस्तक दे चुका है। अगले दो दिनों में उम्मीद है कि दक्षिण पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के शेष हिस्सों में मानसून सक्रिय हो जाएगा। आईएमडी के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर लगभग पूरे देश में मानसून का असर पड़ा है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले तीन से चार दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
