नई दिल्ली, 28 जून । कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद उत्साहित कांग्रेस लगातार आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा में जुटी है। इसी क्रम में बुधवार को आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हो रही है।
यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हो रही है। बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और केसी वेणुगोपाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कल चर्चा की और एक जुलाई को राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता चर्चा करेंगे। इसी वर्ष के अंत तक छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होना है। इन चुनावों को लेकर कांग्रेस लगातार बैठकें कर रही है।
