मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज कल्याण विभाग द्वारा संचालित संस्थानों से नर्सिंग और आईटीआई प्रशिक्षण पूरा करने वाले 500 युवाओं को राजधानी रांची में नियुक्ति पत्र सौंपा। इन सभी युवाओं का कल्याण विभाग की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रुप में कार्य कर रही प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित नर्सिंग और आईटीआई कौशल कॉलेज से प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट हुआ है। युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मेडिकल सर्किट बनाने की सरकार की योजना है और इस पर काम किया जा रहा है।
