मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अगले दो दिनों में देश के शेष भागों में पहुंचने की संभावना है। विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में और तीन दिनों में पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में मॉनसून की स्थिति सक्रिय बनी रहेगी।
मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, कोंकण और गुजरात में तेज से अत्यधिक वर्षा होने की आशंका व्यक्त की है। गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के हिमालयी क्षेत्रों, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों में तेज से अत्यधिक तेज वर्षा होने की संभावना है।
