करीमगंज (असम), 29 जून । जिले से लगने वाली भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सुतारकांदी - शियोला लैंड पोर्ट के रास्ते बुधवार की अपराह्न बाइक से एक संदिग्ध बांग्लादेशी सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर भारत में घुस गया। इसके बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस उसको सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसी बीच देर रात उसकी बाइक को बरामद कर लिया गया है। इस घटना को लेकर गुरुवार की सुबह बीएसएफ और बीजीबी के बीच एक फ्लैग मीटिंग हुई है।
सूत्रों के मुताबिक एक संदिग्ध युवक बुधवार को करीब 4.40 मिनट पर बीएसएफ की 167वीं बटालियन के नौ जवानों को चकमा दे गया। सुतारकांदी-शियोला लैंड पोर्ट पर भारतीय बीएसएफ शिविरों में ड्यूटी पर थे। इसी बीच सिलहट रजिस्ट्रेशन की एक लाल रंग की बाइक बांग्लादेश के सिलहट डिवीजन के बियानी बाजार शेओला की सीमा की ओर तेज रफ्तार से आई। इससे पहले जब तक बीएसएफ के जवान कुछ समझ पाते, बाइक सवार तीन बैरिकेड सहित सुतारकांदी लैंड पोर्ट को पार कर भाग गया। इसके बाद शिविर में तैनात बीएसएफ के जवानों ने उसका पीछा किया, लेकिन बाइक सवार संदिग्ध बांग्लादेशी युवक फकीराबाजार की ओर भागने में सफल हो गया। इस घटना के बाद सुतारकांदी में हड़कंप मच गया। घटना की खबर मिलने के बाद बीएसएफ के आला अधिकारी और करीमगंज पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी सीमा पर पहुंच गये।
हालांकि पुलिस और बीएसएफ की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है। सदर पुलिस ने शहर के कई स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बीती रात 11 बजे के आसपास बाइक को करीमगंज शहर के अशोक टेक्सटाइल के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है। फकीराबाजार और सेटलमेंट इलाके के दो व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट और पीठ पर बैग लादे युवक को राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे करीमगंज की ओर जाने की जानकारी मिली।
बीएसएफ ने इस घटना की पूरी जानकारी बांग्लादेश की 52वीं बांग्लादेश बार्डर गार्ड (बीजीबी) को दी। गुरुवार की सुबह दस बजे बीएसएफ और बीजीबी के बीच एक फ्लैग मीटिंग हुई। पूरे करीमगंज शहर एवं आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
