सीएम बघेल ने दिए संकेत : 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

सीएम बघेल ने दिए संकेत : 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

Date : 03-Jul-2023

 रायपुर । विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस राजस्थान के तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री बघेल ने इसके संकेत दिए हैं। सोमवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राजस्थान में किया गया है, कुछ तो घोषणा के लिये रखना पड़ेगा। घोषणा समिति में सब आएगा। इससे साफ़ जाहिर है कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद जब दोबारा कांग्रेस की सरकार आएगी तो जनता को 500 रुपए में सिलेंडर मिल सकता है।

गुरु पूर्णिमा के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने राजनीतिक गुरु के बारे में कहा कि मेरे राजनीति गुरु वासुदेव चंद्राकर थे, वो बड़े कद्दावर नेता थे। उसके बाद चंदूलाल चंद्राकर रहे। बाद में दिग्विजय सिंह का सानिध्य मिला। आम कार्यकर्ता से ही अब सीखने को मिलता है।

केजरीवाल पर भी कसा तंज
बिलासपुर की सभा में अरविंद केजरीवाल की 6 रेवड़ी के बारे में चर्चा किए जाने पर सीएम बघेल ने उनपर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि 6 रेवड़ी के बारे में सुना लेकिन छत्तीसगढ़ में हमने जो काम किया। यहां आत्मानंद स्कूल है, हाट बजट क्लिनिक है। सबका इलाज हो रहा है। राशन भी लोगों को मिल रहा है। जितनी बाते वो कह रहे है वो तो यहां सब हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं केजरीवाल से कहना चाहता हूं। संकट के समय परीक्षा होती है। लॉकडाउन हुआ था तो छग से एक लोग नहीं गये, पलायन किसी के नहीं किया। जबकि सात लाख लोग बाहर से आये, सबकी व्यवस्था हमने की। लेकिन दिल्ली में लाखों लोग छोड़कर गये। उस समय केजरीवाल खड़े नहीं थे। जब आक्सीजन की कमी आई अपने प्रदेश के साथ हमने पड़ोसी राज्यों के लिये भी आक्सीजन उपलब्ध करने का काम किया। केजरीवाल राजनीति करते रहे लेकिन हमसे कोई बात नहीं की। आक्सीजन से लोग तड़पते रहे। पंजाब सबसे हठीला कर्जीला राज्य है। केजरीवाल यहां के बारे में जानते तक नहीं। यह प्रदेश किसानों का है इस बारे में उन्होंने एक शब्द तो नहीं बोला, उनको तो पता तक नहीं है। दिल्ली में किसान कम है। उनके लिये आपने क्या किया।

प्रदेश में 500 रुपए में सिलेंडर देने पर सीएम भूपेश बघेल में कहा कि राजस्थान में किया गया है कुछ तो घोषणा के लिये रखना पड़ेगा। घोषणा समिति में सब आएगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement