मुंबई, 04 जुलाई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता जीतेंद्र आव्हाड ने आज दावा किया कि शिंदे समूह की बगावत के 24 घंटे के अंदर अजित पवार कई विधायकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले थे। उस समय राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने ही अजीत पवार को भाजपा में जाने से रोका था। जीतेंद्र आव्हाड ने यह भी कहा कि पार्टी छोड़कर जाने वाले लोगों को शरद पवार की तस्वीर का उपयोग नहीं करना चाहिए।
जीतेंद्र आव्हाड ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने जिन लोगों को सब कुछ दिया, उन्हीं लोगों ने उन्हें धोखा दिया और पार्टी की विचारधारा छोड़कर सिर्फ सत्ता के लिए पार्टी से अलग हो गए। अब इन लोगों ने शरद पवार की विचारधारा को तिलांजलि दे दी है। जब शरद पवार की विचारधारा ही नहीं है तो फिर शरद पवार की तस्वीर का उपयोग नहीं करना चाहिए।
इस बाबत शरद पवार ने भी कड़ा रुख अख्तियार किया है। शरद पवार ने कहा है कि वे अभी भी जिंदा है, इसलिए उनका फोटो उनकी सहमति के बिना कोई उपयोग में नहीं ला सकता है। उनका फोटो उनकी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ही उपयोग में ला सकते हैं।
