प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता मदन दास देवी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि मदन दास देवी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने दिवंगत नेता के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों को भी स्मरण किया। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने मदन दास देवी से बहुत कुछ सीखा है।
