प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ करेंगे | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का शुभारंभ करेंगे

Date : 29-Jul-2023

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। समागम में आयोजित सोलह सत्रों में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और शासन तक पहुंच, न्यायसंगत तथा समावेशी शिक्षा, सामाजिक-आर्थिक रूप से वंचित समूह के मुद्दों, राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क और शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण जैसे अन्य विषय शामिल हैं। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। नई राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा परिदृश्य में परिवर्तनकारी बदलाव हुए हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री, प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया- श्री योजना के अंतर्गत निधि की पहली किस्त जारी करेंगे। पीएम-श्री स्कूलों में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक, परिवर्तनकारी और समग्र तरीका होगा। इन स्कूलों में विद्यार्थियों को इस तरह से पोषित किया जाएगा कि वे राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की परिकल्पना के अनुसार एक समतापूर्ण, समावेशी और बहुलवादी समाज के निर्माण में योगदान देने वाले नागरिक बनें। इस योजना के तहत मौजूदा स्कूलों को और सुदृढ़ कर देशभर में 14 हजार 500 से अधिक पीएम श्री स्‍कूल खोले जाने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री बारह भारतीय भाषाओं में अनूदित शिक्षा और कौशल पाठ्यक्रमों की पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे।

 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement